इस बच्चे ने लगाया मस्त दिमाग, देसी जुगाड़ से बना दी वाशिंग मशीन, देख लोग बोले- ये ही है असली साइंटिस्ट
Student make washing machine of jugaad: सोशल मीडिया पर इस बच्चे का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, बच्चे ने साइकिल और प्लास्टिक के ड्रम का इस्तेमाल करके वॉशिंग मशीन बना दी. बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखिए जरा ये गजब की टेक्नीक. कैसे उसी साइकिल पर बैठकर फटाफट कपड़े धो रहा है इससे दो फायदे हुए पैसे भी बच गए और सेहत भी चुस्त रही.