गजब भाईसाहब! टॉयलेट में फ्लश के लिए पहली बार देखेंगे ऐसा देसी जुगाड़, महिला ने अपना स्कूटर ही कर दिया कुर्बान
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर आए दिन आप देसी जुगाड़ के खूब वीडियो देखते होंगे. जिसमें कभी किसानों के अतरंगी फैशन तो कभी लोग बाइक और स्कूटी को रिक्शा पर जोड़ जुगाड़ बनाते दिखे होंगे. अब जरा ये महिला को देखिए. जिसने टॉयलेट में फ्लश करने के लिए अपना ऐसा दिमाग लगाया है कि देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा. महिला ने अपनी स्कूटी को लगाकर फ्लश का हैंडल बना दिया और मजेदार तरीके से फ्लश करते हुए दिखाई दे रही है. आपके इस जुगाड़ के बारे में क्या ख्याल हैं.