Desi Jugaad: घर पर चिप्स तलने के लिए मार्केट में आया गजब का टूल, वीडियो देख आंटियां हुईं इम्प्रेस
Folding Frying Basket: सोशल मीडिया पर अकसर ऐसे-ऐसे टूल वायरल होते हैं तो मम्मियों के लिए रसोई में काफी मददगार साबित होते हैं. अब एक ऐसा जुगाड़ आया है जिसे देख आंटियां इम्प्रेस हो गई. जी हां...झटपट घर पर चिप्स तलना चाहते हैं तो ये बास्केट ले आइए. इसे फॉल्डिंग फ्राइिंग बास्केट कहा जाता है. इसकी मदद से आप तुरंत घर पर ही बीना हाथ जलाए चिप्स तल सकते हैं.