अबतक नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़, सड़क साफ करने के लिए चार झाड़ू मशीन पर लगा जनाब ने तुरंत निपटा लिया काम
Unique Jugaad Video: इससे बढ़िया देसी जुगाड़ आपने आजतक नहीं देखा होगा. जनाब..जरा बस ये वीडियो एक सांस में देख डालिए. समरी बाद में पढ़ना. देखें कैसे शख्स ने सड़क की सफाई करने के लिए मशीन पर 4 झाड़ू लगा दी. फिर मजेदार अंदाज में मस्त रिक्शे पर बैठकर चलता रहा और पीछे सड़क की सफाई होती रही. ये धांसू आइडिया लोगों को खूब पसंद आया. हर कोई वीडियो सोशल मीडिया पर रीशेयर करते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं.