कार का शीशा खोलने के लिए शख्स ने किया गजब का देसी जुगाड़, देख लोग बोले- बस इंडिया से बाहर लीक मत करना
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर जुगाड़ के कई वीडियोज वायरल होते हैं. लेकिन इस बार ऐसा वीडियो वायरल हुआ है कि जिसे आप पहली बार देखेंगे. इस वीडियो में शख्स ने कार का शीशा खोलने के लिए पॉवर प्लग ही लगा दिया. वो भी कैसे जरा इस वीडियो में देखिए कैसे शख्स ने थ्री प्लग का इस्तेमाल कर इस कारनामे को अंजाम दिया है. वीडियो लोगों को भी देख झटका लगा एक यूजर ने लिखा बस भाई अब ये आइडिया इंडिया से बाहर लीक मत करना.