Desi Jugaad: शख्स ने बना दिया बिना बिजली के चलने वाला पंखा, कमाल का जुगाड़ देख आप भी बोलेंगे- क्या बेमिसाल कारीगरी है
Jugaad Video Life Hacks: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है देसी जुगाड़ का ये अद्भुत वीडियो. जिसमें एक शख्स ने अपना दिमाग लगाकर बिना बिजली के चलते वाला पंखा बनाया है. नहीं हो रहा यकिन ? तो हमारे शब्द छोड़िए वीडियो पर क्लिक कर खुद ही देखिए. कैसे भाईसाहब ने मस्त तरीके से जुगाड़ करके बिना बिजली के चलने वाली ये मशीन बना दी है. वैसे चुपके से सुनिए ये भारत से बाहर न जाने पाए.