भाई ये ऑटो है या कार ? पहले नहीं देखा होगा ऐसा देसी जुगाड़, लोग बोले- इनको कोई ऑस्कर दो
Desi Jugaad Video: अकसर लोग पैसों की कमी होने के कारण अपने सपने पूरे नहीं कर पाते. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें हर किसी तरीके से सपने पूरे करने भी आते हैं और जुगाड़ से वो कर भी लेते हैं. सेम इसी तरह एक भाईसाहब ने पुरानी वैन को काटकर, छांटकर जबरदस्त ऑटो बना दी. हालांकि पीछे वो वैन ही दिख रही है लेकिन आगे से ऑटो. कमाल का जुगाड़ देखकर लोग बोले बनाने वाले को ऑस्कर दे दें बस.