ट्रेन में सीट नहीं मिली तो क्या हो गया ? शख्स ने देसी जुगाड़ से बना ली खटिया; देखकर बस आइडिया लीक न करना
Train Desi Jugaad: भारतीय हैं जनाब अपने दिमाग से ही इतने आइडिया निकाल देंगे कि आपकी सोच भी वहां तक नहीं पहुंच पाएगी. ये वीडियो देखिए अब. पूरी की पूरी ट्रेन लोगों से खचाखच भरी पड़ी है. लेकिन इस बंदे ने तुरंत अपने चादर निकाल कर ऐसा देसी जुगाड़ बिठाया है कि देखकर होश न उड़ जाए और हंसी न आए तो कहना.