इस मशीन के इस्तेमाल से गन्ना किसानों का खूब बचेगा पैसा, नौजवान ने खोजा गजब का देसी जुगाड़
Oct 30, 2023, 09:57 AM IST
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की बढ़ती इकोनॉमी में खेती का बड़ा योगदान है. आपको बता दें कि छोटे गन्ना किसानों के सामने खेती के दौरान कई दिक्कतें होती है. कटाई में किसानों वक्त, पैसा और मेहनत तीनों जाता है लेकिन अब इस देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के इस्तेमाल से यह तीनों चीजें खूब बचेंगी. इस नौजवान ने गन्ना कटाई के लिए गजब की मशीन बनाई है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.