ये है हरियाणे का देसी ड्राइवर, जिसने बिना इंजन के जुगाड़ से चलाई सड़क पर बस; देख लोग बोले- गजब ताऊ गर्दा ठा दिया...
Viral Video Of Jugaad: हरियाणा रोड़वेज का ये हाल शायद पहले बार देखेंगे जनाब आप, इस शख्स ने बिना इंजन के किस लेवल का दिमाग लगा कर ऐसा गर्दा उड़ाया है कि देखने वालों की आंखें न फट जाए तो बताना जरा. भाई ने ट्रैक्टर आगे लगाकर पीछे बस जोड़कर मजेदार तरीके से सड़कों पर बस दौड़ाई और ऊपर से उसमें ठूस-ठूसकर सवारी भी बिठाता दिखा ताऊ.