Viral: `खइके पान बनारस वाला` गाने पर आंटी के सामने अंकल ने किया ऐसा कमर तोड़ डांस, अमिताभ बच्चन को भी कर दिया फेल
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल डीजे पर डांस करते नजर आ रहे हैं, अंकल अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म के ‘खइके पान बनारसवाला’ गाने पर ठुमके लगा रहे हैं. अकंल की एनर्जी देखकर हर कोई तारीफ कर रहा हैं