अकेला देवर दो भाभियों पर पड़ गया भारी, डांस परफॉर्मेंस में जमकर काटा गदर!
Aug 31, 2023, 02:27 AM IST
Devar Bhabhi Dance: कहते हैं कि जब भी डांस की बात होती है तब लड़कों की अपेक्षा लड़कियां बाजी मार ले जाती हैं, लेकिन इस वीडियो में इस तरह का सारा भ्रम दूर हो जाएगा क्योंकि यहां डांस परफॉर्मेंस देते हुए अकेला देवर दो भाभियों पर भारी पड़ गया. देवर ने हरियाणवी गाने पर जमकर गदर काटा और एक बाद एक कमाल के स्टेप की लाइन लगा दी.