Mathura: रमणरेती आश्रम में ठाकुर जी के साथ खेली गई होली, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
Holi 2024: कान्हा की नगरी मथुरा में रंगो का महोत्सव बसंत पंचमी से ही शुरू हो चुका है. मथुरा-वृंदावन में जगह-जगह होली खेली जा रही है. ऐसे में रमरणेती आश्रम में भक्तों ने ठाकुर जी के साथ हर्बल रंगों और फूलों के साथ होली खेली गई. इस दौरान भक्तों का जनसैलाब नजर आया, देखिए वीडियो..