लाज-शर्म छोड़ मेट्रो में कपल ने कर दी शर्मनाक हरकत, एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला करने लगे; वीडियो देख आएगी घिन
Delhi Mtero Ka Video: हर बार एक से बढ़कर एक वीडियो दिल्ली मेट्रो का अपने आप ही वायरल हो जाता है. अब मेट्रो में एक कपल ने लाज-शर्म छोड़ सारी ही हदें पार कर दी. दरअसल, इस कपल ने ड्रिंक पीकर एक-दूसरे के मुंह में कुल्ला कर दी. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट कि पढ़कर झन्ना जाएगा दिमाग.