मीम्स का तगड़ा फैन निकला डीजे वाला, बजाए ऐसे-ऐसे गाने की सुन इकट्ठा हो गई भीड़
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक डीजे वाला गानों के बीच में मीम्स को रिमिक्स करके बजा रहा है. सुनकर आप भी हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे. इतना ही नहीं डीजे वाले बाबू ने इतना तगड़ा मीम बजा दिया कि सुनकर गजब की भीड़ रोड पर इकट्ठा हो गई. वीडियो देख आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.