गली के कुत्तों और जहरीले सांप के बीच छिड़ गई भयंकर लड़ाई, पटक-पटककर कर डाला बुरा हाल
Dog Attack Snake: आपने सांप को कुत्ते के बच्चों पर हमला देखा होगा लेकिन क्या कभी कुत्तों का सांप पर हमला देखा है ? नहीं न तो चलिए ये वीडियो देख लीजिए. गैंग बनाकर खड़े कुत्तों ने सांप पर ऐसा हमला कर डाला कि वीडियो देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. वीडियो अबतक लाखों बार प्ले किया जा चुका है.