आवारा कुत्ते ने की भैंस पर शाही सवारी, शहंशाह की तरह घूमता देख लोग बोले- फूल और कांटे का सस्ता अजय देवगन
कुत्ते ने भैसों के ऊपर शहंशाहों की तरह सवारी की तो वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर खूब हो गई वायरल. वीडियो देखकर लोग बोले- अजय देवगन है कि सस्ता वाला वो भी सबको फूल और कांटे की याद आ गई. वीडियो देख आप भी खूब हंसेंगे.