कुत्ते ने बिल्ली को किया इतना परेशान कि बिल्ली बॉडी बनाने चली गई GYM, इसके बाद कुछ ऐसे लिया बदला
Aug 14, 2023, 14:09 PM IST
इस वीडियों में कुत्ता पहले बिल्ली को काफी सताता है, इसलिए बिल्ली अपना बदला लेने के लिए जिम जाकर अपनी बॉडी बनाती है और फिर कुत्ते को ऐसी पटखनी देती है कि वह उसके पास आने की बिल्कुल भी हिम्मत नहीं करता है.