किंग कोबरा के पीछे हाथ धोकर पड़ गए दो कुत्ते, कभी रबड़ की तरह खींचा तो कभी पटक-पटकर पीटा; नहीं देखी होगी ऐसी भयंकर लड़ाई
बेचारा किंग कोबरा बड़ी बुरी तरह फंसा यार!!! देखकर आपको भी आएगी दया. खुले खेत में कोबरा को देख हाथ धोकर पीछे पड़ गए दो कुत्ते. रबड़ की तरह खींचा तो कभी पटक-पटककर पीटा. कर दिया 2 मिनट में बुरा हाल. आपने भी अबतक नहीं देखी होगी ऐसी भंयकर लड़ाई.