खुल गई डॉली चायवाला की किस्मत, Rolls Royce में स्वैग से बैठ बनवाई गजब की रील; मचा बवाल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अब डॉली चायवाला ने रोल्स रॉयस में बैठकर जबरदस्त रील बनवाई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक चाय बेचनेवाला रोल्स रॉयस नहीं खरीद सकता. वीडियो देख इंटरनेट पर बवाल मच गया. लोगों ने जमकर डॉली चायवाला की तारीफों के पुल बांध दिए.