पसंदीदा मिठाई खाने के लिए दुकान पर पहुंचा हाथी, लेकिन चोरी करते देख दुकानदार को आया गुस्सा कर डाला ये काम...
डॉन का नाम तो सुना ही होगा ? ये मत सोचिए कि ये कैसी समरी है...दरअसल मामला ही ऐसा है. बात है हाथी डॉन की Amchang Wildlife Sanctuary में रहता है, जोकि गोहाटी में है. जंगल से निकलकर डॉन हाथी एक लॉकल दूकान में जाकर मिठाईयां चोरी करते हुए दुकानदार ने पकड़ लिया फिर क्या हुआ ये तो खुद देखो यार.