क्या आपको भी है मछली खाना पसंद तो गलती से भी ना खाए ये फीश, पलक झपकते ही भगवान को हो जाएंगे प्यारे
दुनिया में ऐसे रहस्य है जिनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. गुजरते वक्त के साथ ऐसी चीजे सामने आती है जिसके बारे में जानकर आप हैरान परेशान रह जाएंगे. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फीश काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है लेपर्ड टोबी (Leopard Toby). बताया जा रहा है कि ये मछली काफी खतरनाक और जहरीली है. अगर गलती से भी ये मछली अगर कोई इंसान खा ले तो वो पल भर में भगवान को प्यारा हो जाएगा. देखें वीडियो...