सावन के महीने में रोड पर टहलने निकला किंग कोबरा, देख खिलौने की तरह खेलने लगा नशेबाज शख्स; फिर जो हुआ रोंगटे खड़े हो जाएंगे
King Cobra Attacked Drunk Man: आंध्र प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुन और देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, सावन का महीना है और इस महीने में सांप जैसे सैंकड़ों जीव सड़क पर निकल आते हैं. ऐसे में एक किंग कोबरा झाड़ियों से सड़क पर आया तो नशेबाज शख्स ने देख लिया फिर क्या उस कोबरा के साथ खिलौने की तरह खेलने लगा. जिसके बाद किंग कोबरा ने उसे डस लिया. फिर शख्स को तुरंत अस्पताल के जाया गया. इस वीडियो से सबब मिलता है कि जानवरों के नजदीक न जाएं और अगर सांप या कोबरा हो तो बिल्कुल भी न छुएं, देखें वीडियो...................