Video: शराब पीकर सास ने रिश्तेदारों को दी फ्लाइंग किस तो दूल्हे ने कर दी शादी कैंसिल, लड़के की हालत पर मजे ले गए लोग
सोशल मीडिया पर बेहद ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखिए कैसे एक शराबी सास दारू पीकर रिश्तेदारों को फ्लाइंग किस दे रही है इसके साथ ही नाच भी रही है. जिसके चलते दूल्हे ने शादी ही कैंसिल कर दी. फिर क्या लोगों ने फूटी किस्मत बोले लिए खूब मजे.