GPS के भरोसे नशे में महिला ने समंदर में लैंड करदी कार, फिर डूबते-डूबते बची; वीडियो देख आएगी खूब हंसी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक बार हैरतअंगेज कारनामा. इस बार वीडियो एक महिला (Drunk Women) की है. जिसमें महिला ने नशे में GPS (GPS Direction) की गलत डायरेक्शन फॉलो की तो सीधा समंदर में ही लैंड कर दी अपनी कार. महिला की ये अजीब हरकत देख 2 लोग उन्हें बचाने भागे. वीडियो इंटरनेट पर जोरदार तरीके से हुई वायरल.