नशे में धुत शराबी ने सांड से लिया पंगा, फिर हुई ऐसी हालत कि मुश्किल से बची जान
Oct 23, 2023, 20:18 PM IST
Bull Fighting Short Video: कई देशों में बुल फाइटिंग का क्रेज काफी ज्यादा है लेकिन कई शराबी नशे में अपने आप को बुल फाइटर समझ लेते हैं. आप ऐसी भूल न करें. इसलिए यह वीडियो साझा की जा रही है. देखिए कैसे एक शराबी नशे धुत होकर सांड से भीड़ गया. इस वीडियो जैसे भी शराबी ने सांड के साथ छेड़खानी की, वैसे ही सांड ने उसे जमीन पर दे मारा.