Viral: Dubai की बाढ़ में फंसी बेचारी बिल्ली, लिया कार का सहारा; इमोशनल कर देगा वीडियो
Dubai Flood Viral Video: सोशल मीडिया पर दुबई की बाढ़ की कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक बिल्ली का बाढ़ में फंसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बिल्ली बाढ़ में न बहे इसलिए कार से चिपक कर बैठी हुई है. ऐसे में बिल्ली का ये नजारा देख लोगों का दिल पसीज गया. ये वीडियो आपको भी भावुक कर देगा. फिर देखिए कैसे पुलिस अफसर ने बिल्ली की जान बचाई.