बतख ने कर ली कुत्ते से यारी, पीठ पर बैठाकर कराता सैर! देखें मजेदार वीडियो
Duck and Dog Friendship: कहा जाता है कि इंसान सारे रिश्ते लेकर पैदा होता है लेकिन दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है जो वो खुद बनाता है लेकिन इस कहावत को सच कोई और कर रहा है. अब इस बतख और कुत्ते की जोड़ी को देखिए. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान हो गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में बतख और कुत्ते की ऐसी जिगरी यारी है कि इसे देख हर कोई हैरान है. कई लोगों को खुद की आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है.