एक ही मंडप पर दूल्हे राजा ने 4 दुल्हन के साथ रचाई शादी, लोगों ने कहा- घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे चवनप्राश
ठंडी का मौसम शुरू हो चुका है और भारत में शादियों का सिलसीला भी जोरो पर है. आपको हर तरफ शादियां देखने को मिल जाएगी. अपने आस पास अगर देखेंगे तो कोई का कोई शादियां होते दिखा जाएगी. इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो में देखेंगे मंडप एक दूल्हा भी एक लेकिन दुल्हन 4 है और वो बड़े से सात फेरे लेते दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कौन हैं ये लोग और कहां से आते हैं? खुद ही देखें वायरल वीडियो...