दुल्हन के चेहरे पर हाथ रखते ही उतर आया सारा मेकअप, गुस्से में दिया...
शादी में दुल्हन को तैयार होना बहुत पसंद होता है. ऐसे में वो महंगे मेकअप का इस्तेमाल करती हैं कि ताकी वो सबसे खूबसूरत लगे लेकिन जरा सोचिए अगर दुल्हन का दूल्हा सबके सामने उसके चेहरे पर हाथ रखकर मेकअप हटाने की कोशिश करेगा तो दुल्हन का क्या रिएक्शन आएगा. सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखेंगे कि कैसे दूल्हा अपनी दुल्हन के चेहरे को ऊंगली से टच करता है और उसका मेकअप अपने पैंट पर पोछता है और हंसने लगता है तभी दुल्हन उसे गुस्से से देखती है जैसे मानो शादी के मंडप पर ही तलाक दे देगी. खुद ही देखें वायरल वीडियो...