दुल्हन की बैलगाड़ी पर हुई अनोखी विदाई, दूल्हे का अंदाज देख लोग बोले- भाई इसके आगे BMW भी फीकी लगेगी
Viral Video: सोशल मीडिया पर शादियों के कई अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो में देखिए एक दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी पर हो रही है. जी हां, ये हफ्ते का सबसे चर्चित वीडियो बन गया है. देखिए बैंड-बाजा सब है लेकिन विदाई किसी BMW से नहीं बैलगाड़ी से हो रही है. इस वीडियो को देख लोग बोले- भाई इसके आगे सच में BMW भी फीकी लग रही है.