Dulhe Ki Video: इतनी खुशी...अपनी शादी में दूल्हे ने किया स्टेजतोड़ डांस, वीडियो देख लोग बोले- 2 दिन की चांदनी...
Shadi ka Dance Video: दूल्हा-दुल्हन के हजारों वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. दर्जन भर तो आपने देख ही लिए होंगे. आज वाला तो एक दम जबरदस्त हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसमें एक दूल्हा अपनी शादी में दोस्तों के साथ धमाकेदार डांस करता हुआ नजर आ रहा है. सभी दोस्त एक-एक स्टेप्स तरीके से कर रहे हैं. ये वीडियो देख यूजर्स का भी माथा हिल गया और एक ने लिख डाला इतनी खुशी हो रही है भाई को कर ले फिर पता चलेगा 2 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात.