नाग-नागिन ने मिलन के दौरान शरीर से बना दी दिल की आकृति, दृश्य देख उड़ जाएंगे होश
आकांक्षा Sat, 04 Nov 2023-10:57 am,
Snake mating video: सावन के दौरान नाग-नागिन के मिलन के कई वीडियो आपने देखें होंगे. ये वीडियो गांव शहरों और दुनिया के अलग-अलग भागों से सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे. लेकिन अब बिना सावन के देखने को मिली नाग-नागिन की अठखेलियां. वीडियो में देखिए एक दूसरे में लिपटे मिले ये 2 सांप. आपस में इतने खोए हुए थे कि प्यार की निशानी के लिए पानी में शरीर से दिल की आकृति तक बना दी. जरा वीडियो देखिए.