विदेशों में ऐसे मिनटों में चकाचक हो जाते हैं Public Toilet, वीडियो देख भारत में भी बढ़ी डिमांड
सोशल मीडिया पर पेरिस के पब्लिक टॉयलट की सफाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी आसान तरीके से पब्लिक टॉयलेट चकाचक हो गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद भारत में इस तकनीक की डिमांड बढ़ गई है, X पर इस वीडियो को @HowThingsWork नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो...