विलेन की तरह कायर निकला किंग कोबरा, अजगर के साथ हुई लड़ाई तो बीच में छोड़ दुम-दबाकर भागा
कोबरा का दिखा डरपोक रूप. अजगर के साथ फाइट करने निकला था. लेकिन विलेन बनकर रह गया. कैसे ये वीडियो देखो. सोशल मीडिया पर सबसे ताकतवर और जहरीला सांप किंग कोबरा कायर निकला. अजगर के साथ बीच में ही फाइट छोड़ दुम दबाकर भागा.