लड़की की आंख को जीभ से साफ करते दिखी महिला, वायरल वीडियो देख इंटरनेट पर छिड़ गई बहस; खूब बरसे लोग
Disgusting Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला जीभ से लड़की की आंख साफ करते हुए नजर आ रही है. ऐसा तब हुआ जब ये दावा किया जा रहा है कि लड़की की आंख में कचरा चला गया जो निकल नहीं रहा था जिसके बाद महिला ने जीभ से कचरा निकाल दिया. ये वीडियो देख लोग बोले- ये कितना अनहाइजनिक है. एक यूजर ने लिखा छी कोई रोको इन्हें. इसपर आपकी क्या राय है ?