Surat: चार्जिंग पर लगी Electric Bike की बैटरी में लगी जबरदस्त आग, मिनटों में दिखा भयंकर मंजर
Surat Viral Video: सूरत के एक घर में चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक बाइक में अचानक से आग लग गई. जिसके बाद भयानक मंजर दिखा. वीडियो में देखिए कैसे चार्जिंग बाइक में विस्फोट हो रहा है और मिनटों में पूरे घर में धुंआ भर गया. आपको बता दें कि ई-बाइक में लिथियम-आयन इस तरह के खतरे पैदा करती है. जिसके बाद लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि घर पर ई-बाइक चार्ज न करें.