वैन में बैठकर पूरा परिवार जा रहा था गांव, गुस्सैल हाथी ने कर दिया हमला, ऐसे बची लोगों की जान
जानवरों के हमले के कई वीडियो आपने अब तक देखें होंगे, खासतौर हाथियों के अटैक के वीडियो. लेकिन ऐसा वीडियो आपने शायद ही पहले देखा होगा. वीडियो में एक गुस्सैल हाथी लोगों से भरी वैन पर हमला कर देता है. बड़ी मुश्किल से लोग अपनी जान बचा पाते हैं. देखें वीडियो