Viral: दुकान का शटर तोड़ हाथी ने चुराई अनाज की बोरी, फिर बीच सड़क पर मजे से उड़ाई दावत
Elephant Viral Video: हाथी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी मस्ती में सड़क पर चलता हुआ आता है फिर एक दुकान देखता है और दुकान का शटर तोड़ देता है. उसके बाद सूंड से खींचकर एक अनाज की बोरी निकाल लेता है और बीच सड़क पर मजे से दावत उड़ाता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो.