तमिलनाडु के इस हाथी का शाही अंदाज में मना 22वां बर्थडे, फल खाते हुए मजे से सूंड हिलाते दिखा गजराज; दिल जीत रहा है वीडियो
Elephant 22nd Birthday Celebration: तमिलनाडु से एक क्यूट सा वीडियो सामने आया है. वीडियो में तमिलनाडु के लोग अपने प्यारे गजराज का 22वां बर्थडे मना रहे हैं. जिसमें उन्होंने हाथी के फेवरेट खाने को उसके सामने रखा है. जिसे हाथी मजे से खा रहा है और अपना प्यार सूंड हिलाकर जाहिर कर रहा है यानी उसको ये शाही दावत खूब पसंद आ रही है. वायरल वीडियो देख लोग भी जमकर इस चीज की तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए इंटरनेट पर वायरल हो रहा दिन का सबसे क्यूट वीडियो.