ये अपुन का इलाका है! हाथी ने एक चिंघाड़ से भगा दिया 20 शेरों का झुंड, मिनटों में फुस्स हो गई राजा की हवा
Elephant Attack Lion: जंगल के कई तरह के खतरनाक वीडियो आपने देखे होंगे. जिसमें जंगल का राजा शेर अपनी भूख शांत करने के लिए एक बार में कई जानवरों का खात्मा कर देता है. लेकिन इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. जिसमें एक हाथी ने शेरों की टोली को ऐसा खदेड़ा कि दिन में तारे दिखा दिए. बस अपनी चिंघाड़ से हाथी ने शेरों की हवा निकाल दी. वीडियो देख लोग भी बोले अब आई शेर की अक्ल ठिकाने.