शख्स ने हाथी के सामने बजाया ड्रम तो उसी की नकल उतारने लगा, फिर सूंड से सबके सामने दिखाई कलाकारी
सोशल मीडिया पर बेहद ही क्यूट वीडियो जमकर वायरल हो रही है. जिसमें एक हाथी शख्स से ड्रम बजाना सीख रहा है. वीडियो में देखिए कैसे हाथी ने एक के बाद एक ड्रम प्ले किया वो भी अपनी सूंड से. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.