Elephant Dance: रजनीकांत के गाने Kaavaalaa पर बीच रोड पर नाचने लगा हाथी, स्टेप्स देख उड़ जाएंगे होश
Elephant dance on rajnikanth song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक हाथी रजनीकांत के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. ये हाथी बीच रोड पर कावाला गाने पर एक से एक स्टेप्स कर रहा है. लेकिन इस खबर में ट्विस्ट ये है कि ये हाथी नकली है. जी हां, देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा की ये हाथी असली है या नकली. लेकिन अगर ध्यान से देखेंगे तो फर्क समझ आ जाएगा. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो लेकिन भ्रमित न हो.