VIRAL VIDEO: हाथी को प्यार से पुचकारने गया शख्स तो गजराज ने सूंड से हवा में उछाल फेंका, Video देख हिल जाएंगे
Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर गजराज के कई अनोखे वीडियो आपने देखें होंगे. लेकिन हाथी के सबसे खतरनाक वीडियो वो होते हैं जब गजराज को गुस्सा आ जाए. अब हुआ कुछ ऐसा ही. जैसे ही गजराज को घास खिलाने गया शख्स और प्यार से पुचकारने लगा तो गुस्से में हाथी ने उसे सूंड से हवा में उछाल दिया. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग बोले- हाथी को केला पसंद है भाई तू घास फूंस क्यों लेकर गया.