केरल घूमने गई महिला ने रोड पर किया डांस तो देख हाथी ने उतार दी नकल, बारिश में झूम उठा गजराज; VIDEO
Elephant Dance Video: सोशल मीडिया पर इतना प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिन भी खिल उठेगा. दरअसल, एक महिला केरल घूमने गई थी. जहां वो हाथी को देख डांस करने लगी. हाथी भी महिला को देख वैसे ही नाचने लगा. तेज बारिश में गजराज का ऐसा डांस देख हर कोई हाथी की तारीफ करने लगा. अबतक लाखों लोग वीडियो देख चुके हैं.