बीच सड़क पर खराब हुआ संतरों का ट्रक तो हाथियों ने मौका देख उड़ाई जमकर दावत, वायरल हुआ वीडियो
Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हाथियों का ये वीडियो. जिसमें हाथियों ने एक ट्रक से संतरे चुरा कर खाए. जी हां, ये क्यूट सा वीडियो है साउथ अफ्रीका का. दरअसल, एक सड़क के बीचों बीच ट्रक खराब पड़ जाता है. जिसका मौका पाकर हाथियों का कुनबा वहां पहुंच जाता है और जमकर संतरों की चोरी कर लेता है और मजे से खाता है. हाथियों में मौके का फायदा उठाया तो देख लोग बोले- क्यूट चोर.