यहां सड़क पर लोडेड गाड़ियों से `टैक्स` वसूलते हैं हाथी! ड्राइवरों को देनी होती है ये चीज
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गन्ने से भरा ट्रक जंगलों के बीच से गुजर रहा होता है. अचानक कई हाथी बीच रोड पर आकर उसे रोकने पर मजबूर कर देते हैं. देखिए हाथी किस शर्त पर ट्रक को आगे जानते देते हैं.