ब्राजील के हाईवे को पार करता दिखा विशाल अजगर, कद-काठी देख उड़ जाएगी रातों की नींद
Brazilian Python: ब्राजील की सड़कों पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके बाद हाईवे पर से जा रहे सभी ड्राइवर्स हैरान रह गए. जी हां, हाईवे पर विशाल अजगर घूमता हुआ नजर आया. जिसके बाद देख लोगों की रातों की नींद उड़ गई. इस अजगर की कद-काठी आपको भी हैरान कर देगी. देखिए वीडियो.