भैंस ने दिखा दी अपनी ताकत, मगरमच्छ ने जबड़े में दबाया मुंह तो पानी से बाहर खींचकर लाई और फिर...
Buffalo Crocodile Battle: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है भैंस और मगरमच्छ का ये वीडियो. मगरमच्छ ने भैंस पर अटैक कर उसका मुंह अपने जबड़े में दबा लिया. जिसके बाद शिकारी से खुद को बचाने के लिए भैंस ने पूरी जान लगा दी. अपनी ताकत के साथ भैंस उसे पानी से बाहर खींचकर ले आई. देखिए फेमस वायरल वीडियो.