अपनी जान की परवाह किए बिना मालिक को बचाने पानी में कूद गया वफादार कुत्ता
कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है. अपनी जान पर खेलकर अगर कोई जानवर किसी की जान बचा सकता है तो वो सिर्फ एक कुत्ता ही है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक शख्स रस्सी पकड़कर पानी में कूद जाता है जैसे ही वहां मौजूद कुत्ते देखते है वो दोनों भौंकने लगते है. इतने में एक कूत्ता शख्स को बचाने के लिए पानी में कूद जाता है. देखें ये वायरल वीडियो...